2.की- बोर्ड -Keyboard
3.टचस्क्रीन -Touch screen
4.ओ.सी.आर.-OCR
5.जॉयस्टिक - Joysticks
6.ऍम.आई.सी.आर. - MICR
7.माइक - Mike
8.स्कैनर - Scanner
9.बारकोड रीडर - Barcode reader
10.ओ.एम.आर.- OMR
11.लाइट पेन - Light pen
यह एक प्वाइंटर डिवाइस है,माउस पॉइंटिंग डिवाइस एक आवश्यक ,जिसके द्वारा आप कंप्यूटर को बता सकते हाँ की आप उससे क्या करवाना चाहते हाँ. जब माउस को एक समतल पर मूव किया जाता है तो स्क्रीन प्वॉइंटर उसी डिश में मूव होता है। माउस में चयन करने के दो या तीन बटन होते हाँ। ड्रॉइंग पैकेजेस में माउस का उपयोग लाइन ड्रा करने, पिक्चर को ड्रैग और ड्राप करने आदि के लिए किया जा सकता है। इसी के साथ मेन्यू आदि को सिलेक्ट - डिसेलेक्ट करने के लिए भी माउस का उपयोग हैं। जिसमें मूलतः दो बटन लगे होते है-(i). लेफ्ट बटन (ii). राइट बटन। की - बोर्ड एक प्रकार की इनपुट डिवाइस है जिसके माध्यम से हम कंप्यूटर में डाटा इनपुट करते है। कंप्यूटर के की -बोर्ड की पैर ज़्यदातर बटन वैसी ही होती हैं जैसी टाइपराइटरमें रहती हैं साथ ही कुछ अतिरिक्त कीस भी मजूद होती हैं साधारणतया की -बोर्ड में 80-110 कीस होती हैं। की -बोर्ड के अंदर एक सर्किट बोर्ड एक धातु की प्लेट लगी होती है। साथ में माइक्रोप्रोसेसर प्रोसेसर होता है जिसकी सहायता से सूचना की -बोर्ड द्वारा कंप्यूटर में भेजी जाती है। की-बोर्ड माइक्रो कंप्यूटर सीपीओ से जुड़ा रहता हैं। कार्य पद्धति के अनुसार दो प्रकार के की -बोर्ड होते हैं -
(i). कैपेसिटिव की -बोर्ड (Capacitive Keyboard):- इस प्रकार के की -बोर्ड के अंदर एक प्रकार की धातु की दबने वाली प्लेट लगायी जाती है, जिसमें सर्किट फ्लो करने में मदद मिलती है। जब कैपेसिटिव कुंजी दबायी जाती है, तब दबने वाली धातु प्लेट, सर्किट बोर्ड पर दबाव डालती है। यह दबाव कंप्यूटर के द्वारा जाँचा जाता है और सर्किट फ्लो शुरू हो जाता है। जिसकी वजह से सुचना कंप्यूटर को पहुचायी जाती है।
(ii).हार्ड कॉन्टैक्ट की -बोर्ड (Hard Contact Keyboard):- इस प्रकार के keyboard में Hard Cantact keys धातु पट्टी के साथ सर्किट बोर्ड पर कनेक्ट की जाती है। जब Hard Connect Key को दबाया जाता है, तो यह धातु पट्टी पर दबाव बनती है, जो सर्किट प्लेट को स्पर्श करती है जिसके कारण उत्पन्न सिग्नलों के द्वारा सूचना कंप्यूटर को पहुँचायी जाती है। दोनों ही प्रकार के की -बोर्ड में सर्किट द्वारा प्रोसेसर को दबायी गयी कुंजी के बारे में सुचना पहुँचायी जाती है |
3.टच स्क्रीन (Touch Screen):-
माइक एक ध्वनि इनपुट डिवाइस है जिसकी सहायता से ध्वनि को इनपुट किया जा सकता है। इस उद्देश्य के लिए माइक को कंप्यूटर से चोर्ड के द्वारा अटैच किया जाता है जिसका कार्य ध्वनि को कंप्यूटर तक पहुँचाना होता है। प्रारम्भ में ध्वनि एक एनालॉग डाटा होता है जिसको डिजिटलीकृत करके कंप्यूटर के उपयोग में लाया जाता है। 3.स्पीच सिंथेसाइज़र -speech synthesizer
4.प्रिंटर - Printer
5.वेबकैम -webcam
CRT वर्तमान में सवार्धिक उपयोग में आने वाले मॉनिटर हाँ। ये विद्युदणु ( Electron ) बन्दुक के माद्यम से कार्य करते हाँ जो विद्युदणु की तीन किरणें पैदा करता है - परतेक मूल रंग लाल, हरा तथा नील के लिए एक। इन किरणों को स्क्रीन के अंदर किया जाता है जहा ले फोस्फोरे की एक परत से तक्रारकर प्रकाश उतपन्न करती हैं। ये किरणें स्क्रीन की पूरी चौड़ाई को कर्मवार रेखाओं में स्केन करते हुए चित्र का निर्माण करती हैं। चित्र अर्थात इमेज को स्क्रीन पर बनाये रखने के लिए निरन्तन रूप से उसका पुननिर्माण करना आवश्यक है। इसके लिए विद्युदणु किरणों को में स्क्रीन को 30 बार सकें करना है। इसे मॉनिटर रिफ्रेश रेट कहते हाँ।
CRT मॉनिटर के मुख्य प्रकार :-
1.CGA- COMPUTER Graphic Adapter Monitor
2.Dual Sync Monitor
3.EGA - Extended Graphic Adapter Monito
2.फ्लैट बेड प्लॉटर















एक टिप्पणी भेजें
कृपया हमारी पोस्ट पढ़कर या भविष्य में आप किस विषय पर पोस्ट चाहते है अपने अमूल्य सुझाव हमे अवश्य दे।